नगर पालिका टैक्स बढ़ाने पर अड़ी, फूट सकता है लोगों का गुस्सा

0
558








नगर पालिका टैक्स बढ़ाने पर अड़ी, फूट सकता है लोगों का गुस्सा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के जलकर व गृहकर में भारी वृद्धि करने की जिद पर अड़ी होने के कारण नागरिकों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है और यह गुस्सा बाजार बंद, हड़ताल जैसे आंदोलन का रुप लेकर कभी भी लावा बनकर फूट सकता है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के कर वृद्धि के प्रस्ताव के विरोध में हापुड़ के व्यापारिक, सामाजिक संगठन एकजुट होना शुरु हो गए है जिसकी एक झलक 25 फरवरी को परिषद के सभागार में जलकर, गृहकर को लेकर परिषद की बैठक में दिखाई दी है।

हापुड़ संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाला छावनी वाले, हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी ने चेतावनी दी है कि यदि परिषद ने भारी कर वृद्धि के प्रस्ताव को वापिस नहीं लिया तो हापुड़ का व्यापारी एक जुटता के साथ आंदोलन का बिगुल बजा देंगे।

प्रस्तावित कर वृद्धि के विरोध मेः हापुड़ संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल, हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, कसेरा एसोसिएशन, पंजाबी सभा समिति हापुड़, हापुड़ कैमीस्ट एंड ड्रशिस्ट एसोसिएशन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार एसोसिएशन, गुड़-गल्ला एसोसिएशन, हापुड़ स्टेशनरी, कपड़ा एसोसिएशन आदि सहित अनेक सभासद विरोध के मैदान में है।

जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here