
रेलवे ट्रैक पर लगे नट-बोल्ट व प्लेट चोरी
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के कस्तला कास्माबाद में रेलवे विभाग की संपत्ति चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले में अधिकारी जांच कर रहे हैं। इस दौरान कुछ नट बोल्ट और एक प्लेट गायब होने की जानकारी मिली है।
जानकारी के अनुसार की-मैन किरण पाल सिंह रूटीन चेकिंग कर रहे थे। जैसे ही वह कस्तला कास्माबाद में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो देखा कि एक प्लेट और कुछ नट-बोल्ट गायब है। इसके बाद उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























