बाबा साहेब अंबेडकर पुस्तकालय के निर्माण के लिए किया श्रमदान

0
168







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गणेशपुरा के सभासद विकास दयाल ने बुधवार को संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती के उपलक्ष में क्षेत्र में बन रहे बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौपाल व पुस्तकालय में श्रमदान किया। उन्होंने अन्य लोगों को भी प्रेरित किया कि वह भी एक कदम आगे आए और श्रमदान करें और पुस्तकालय के जीर्णोद्धार की दिशा में कारगर कदम उठाएं। इस दौरान अन्य सभासद भी उपस्थित रहे।

अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here