
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुवार को गांव में जंगल के पास एक अज्ञात शव देख लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर हापुड़ कोतवाली पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि जसरूप नगर गांव में जंगल के पास एक शव गुरुवार को ग्रामीणों ने देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने जांच शुरू की। मृतक के सिर पर चोट के निशान है। ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























