
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, संत रविदास जयंती व शब-ए-बारात आदि को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने गुरुवार को हापुड कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरूओं एवं गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की।जनपद के दोनों शीर्ष अधिकारियों ने आगामी सभी त्यौहार को सांप्रदायिक सौहार्द, सद्भाव, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। बैठक में उपस्थित लोगों ने समस्याएं भी रखीं और पुलिस व प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।शीर्ष अधिकारियो ने बैठक में उपस्थित सभी पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।























