असौड़ा रोड पर खंड को भूखंड में बेचने की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित असौड़ा रोड के दोयमी जाने वाले रास्ते पर कृषि भूमि पर खड़ी यह ईंटों की बाउंड्री कई सवाल उठा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि यहां पर भी प्लाटिंग काटने की तैयारी है। कृषि भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग काटने की तैयारी कॉलोनाइजर द्वारा की जा रही है। खंड को भूखंडों में काटकर बेचने का सौदा भी बाजार में उतर गया है। ऐसे में मामले में लिप्त कई सवाल खड़े होते हैं। मामले में लिप्त दलाल सौदा लेकर बाजार में उतरे हुए हैं।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
