हापुड़ः कुमार इलेक्ट्रिक कंपनी में तीन जगह कूमल कर चोरी

0
1810









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी हुई है लेकिन पुलिस के हाथ चोर नहीं आ रहे। चोरों ने अब हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित कुमार इलेक्ट्रिक कंपनी को अपना निशाना बनाया जहां तीसरी मंजिल पर कूमल कर चोर दाखिल हुए और उन्होंने गल्ले में रखी नकदी, भगवान की पोटली में रखे रुपए चुरा लिए और फरार हो गए। इस दौरान करीब 80,000 रुपए की नकदी को चोरों ने चुरा लिया। हालांकि चोर लाखों का माल ले जाने की फिराक में थे लेकिन किसी कारण वह सफल नहीं हो पाए। सूचना पर हापुड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जो सीसीटीवी आदि की जांच कर रही है। सीसीटीवी में एक संदिग्ध हो गया है।

कुमार इलेक्ट्रिक कंपनी के संचालक तुषार अग्रवाल ने बताया जब बुधवार की सुबह वह दुकान पर पहुंचे तो बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। रोजगारी दुकान में बिखरी हुई थी। सारा सामान यहां वहां फैला हुआ था जिसके बाद जब वह तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने तीन जगह कूमल कर तथा शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखी नकदी को चुरा लिया। उनका कहना है कि चोर माल ले जाने में सफल नहीं हो पाए लेकिन सीढीयों पर लाखों के तारों के बंडल रखे हुए थे।

दुकानदार सीताराम का कहना है कि मंगलवार की देर रात चोर आए जिन्होंने दुकान में कूमल कर प्रवेश किया और नकदी चुराली। उनका कहना है कि इससे पहले सोमवार की रात को भी दुकान में संदिग्ध गतिविधि हुई थी। मंगलवार की सुबह जब दुकानदार पहुंचे थे तो उन्हें तीसरी मंजिल पर हलचल का आभास हुआ था। आपको बता दें कि चोरों ने तीसरी मंजिल पर रखे गत्तेर में आग भी लगाई थी। गनीमत रही कि दुकान में इस दौरान आग नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इन चोरों ने हापुड़ कोतवाली पुलिस की नाक में दम कर रखा है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here