Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु पंजीकरण कराएं

सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु पंजीकरण कराएं








सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु पंजीकरण कराएं
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): कमांडर (भा०सौ०) / प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश ने अपने पत्र सख्या SSM/1011/ AISSEE/EE/25&26/01 दिनांक 02-01-2025 के द्वारा अवगत कराया है, कि शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु सैनिक स्कूल में कक्षा 6 व 9 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीकरण 13-01-2025 माँगें गये है। प्रवेश परीक्षा फरवरी 2025 में प्रस्तावित है। कक्षा 6 में प्रवेश हेतु छात्र/छात्रा की जन्म तिथि 01-04-2013 से 31-03-2015 के मध्य तथा कक्षा 9 में प्रवेश हेतु छात्र/छात्रा की जन्म तिथि 01-04-2010 से 31-03-2012 के मध्य होनी चाहिए। प्रवेश हेतु पंजीकरण ऑन लाईन वेबसाईट https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर दिंनाक 13-01-2025 तक किये जा सकते हैं। प्रवेश हेतु एस०सी०, एस०टी० व ओबी०सी के छात्र/छात्राओं हेतु कमशः 15, 7.5 व 27 प्रतिशत सीटे आरक्षित रहेगी व शेष सीटों का 25 प्रतिशत सैनिक परिवारों के बच्चों के लिए आरक्षित रहेगी। अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं का पंजीकरण कराने हेतु उक्त वेबसाईट से छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावकों को तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें। छात्र/छात्राओं की सहायता के लिए सम्बन्धित कक्षाध्यापक (कक्षा 5 व 8) को निर्देशित किया जाये। सभी सैनिक स्कूलों में प्रवेश के सम्बन्ध में उक्त वेबसाईट पर ब्राउशर डाउनलोड कर सम्बन्धित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्बन्धित कक्षाध्यापकों द्वारा बनाये गये व्हाटसएप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाये।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!