
चलती बाइक पर स्टंट करने वालों की वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में स्टंटबाज नियमों को दरकिनार कर लगातार स्टंट बाजी कर रहे हैं। यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पुलिस कड़ी कार्रवाई भी करती है लेकिन स्टंटबाज सुनने को तैयार नहीं है सस्ती लोकप्रियता के चलते रील बनाने का क्रेज इन युवाओं पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि वह अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं कतरा रहे। मामले से जुड़ी वीडियो प्रतिदिन सामने आ रही है। पुलिस कार्रवाई भी कर रही है लेकिन न जाने क्यों यह स्टंटबाज सुधारने को तैयार नहीं है।

जनपद हापुड़ में गुरुवार को कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो स्टंट करने वालों ने अपने ही सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाई हुई है जो अब काफी तेजी से वायरल हो रही है। स्टंट बाज की वीडियो देख हर कोई चौंक गया है। चलती बाइक पर स्टंट करना जानलेवा है लेकिन युवा समझने को तैयार नहीं है जो लगातार नियमों का मजाक बना रहे हैं।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























