
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ब्राह्मण अंतराष्ट्रीय संगठन ट्रस्ट का शिविर प्रयागराज महाकुम्भ में लगेगा। शिविर को 13 जनवरी से शुरु हो रहे महाकुम्भ स्नान में हज़ारों लोगों को सेवा लाभ मिलेगा। संगठन के प्रदेश महामंत्री तथा भारत-नेपाल महाकुम्भ मैत्री शिविर के अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुम्भ मेलाधिकारी द्वारा सेक्टर 24 में संगठन के लिए भूमि का आवंटन कर दिया गया है जिससे शिविर लगाने की तैयारी शुरु हो चुकी है। यहां यज्ञ अनुष्ठान के साथ साथ अन्नक्षेत्र का संचालन होगा। नेपाल से अनेक विशिष्ट व संतजन भी कुम्भ स्नान का पुण्य इस शिविर के माध्यम से प्राप्त करेंगे तथा कुम्भ में आने वाले श्रद्धांलुओं विशेष रुप से हापुड़, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, गाज़ियाबाद सहित समस्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज़ारों श्रद्धांलुओं के साथ साथ कुम्भ में अन्य आने वालों भक्तों को भी लाभ मिलेगा। ज्योतिर्विद के0 सी0 पाण्डेय ने बताया कि भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा भी सेवा शिविर लगाने के लिए आवेदन किया गया है मेलाधिकारी के अनुसार 01 जनवरी को आवंटन के दौरान प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है संगठन के केंद्रीय महामंत्री पंडित ऋषि शर्मा,पंडित रमेश चंद शर्मा, महामंडलेश्वर स्वामी ऋषिपाल आनंद आदि व्यवस्था के लिए प्रयागराज पहुँच गए है जनवरी के पहले सप्ताह में अन्य पदाधिकारी व सदस्य पहुंच जायेंगे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























