हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव मतनावली निवासी युवक, उसकी मां और भाई के साथ ही मार पिटाई के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव मतनावली निवासी नितिन का आरोप है कि 23 दिसंबर को वह खेतों पर काम कर रहा था। तभी ग्राम प्रधानपति अमि गाली गलौज करने लगा। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया। शाम अपराह्न करीब 4:00 के आसपास वह अपनी मां बबीता और भाई के साथ मौजूद था। तभी ग्राम प्रधन पति अमित अपने साथी आर्यन और गिरिराज के साथ आया। इसके बाद उसने तीनों के साथ मार पिटाई की। आरोप है कि ग्राम प्रधान पति ने फायरिंग भी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़