जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल चेतना मेला प्रतियोगिता आयोजित
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल चेतना मेला 2024 प्रतियोगिता का अद्भुत आयोजन कराया गया। यह खेल चेतन मेला 24 और 25 दिसंबर तक होगा जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो की प्रतियोगिता कराई गई कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र करण सिंह जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खेरा कुचेसर चोपला ग्राम प्रधान मनोज चौधरी राहुल चौधरी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्पर्धा में लगभग 30 स्कूलो के लगभग 500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर आयुष सिंघल ने खेल के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा खेल ही अच्छे स्वास्थ्य का धन है। जेएमएस के खेल निदेशक दीपांशु करने बताया कि कबड्डी अंडर 11 बालक वर्ग में में जे पी एस एकेडमी प्रथम तथा जेएमएस वर्ल्ड स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा कबड्डी अंडर 13 बालक वर्ग में जेएमएस वर्ल्ड स्कूल प्रथम तथा जीपीएस गढ़ द्वितीय स्थान पर रहा। वालीबॉल गर्ल्स में दीवान पब्लिक स्कूल प्रथम तथा जेएमएस वर्ल्ड स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। वॉलीबॉल बॉयज में दीवान पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर तथा जे एम एस वर्ल्ड स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा खो खो बालक वर्ग में पी बी ए स मोदीनगर प्रथम स्थान पर तथा एल आर एस बी एम मुरादनगर द्वितीय स्थान पर रहा खो खो बालिका वर्ग में जेएमएस प्रथम स्थान पर रहा इसके साथ ही एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जे एम एस वर्ल्ड स्कूल प्रथम स्थान पर तथा ज्ञान अनंत स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक द्वारा सभी बच्चों को ट्रॉफी मेडल वह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में आकाश,नितिन, अंकुर, अमित प्रताप,योगेंद्र पाल सिरोही, महेंद्र,गीता त्यागी, हरेंद्र सिंह पवार, राहुल चौधरी, रवि, कांता, हिमांशु आदि लोगों का सहयोग रहा।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR