पिलखुवा: बंद मकान का ताला तोड़कर पांच लाख की नकदी समेत आभूषण चोरी
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने पिलखुवा स्थित एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया जहां से चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों के नकदी और जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान लाखों की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया। परिवार चंडीगढ़ स्थित मां मनसा देवी के दर्शन करने के लिए गया था। हर्ष कौशिक का कहना है कि वह अपने परिजनों के साथ रविवार की शाम करीब 6:30 बजे के आसपास चंडीगढ़ गए थे। पड़ोसियों को चाबी सौंप थी। पड़ोसी सोमवार की सुबह उनके आवास पर पहुंचे तो टूटा ताला देख उन्होंने तुरंत हर्ष को मामले से अवगत कराया। हर्ष मौके पर पहुंचे तो देखा कि पांच लाख नकद, सोने चांदी के आभूषण, सिक्के और एलईडी गायब है।
पिलखुवा के मोहन नगर कॉलोनी निवासी हर्ष कौशिक पुत्र विजय कुमार शर्मा ने बताया कि वह पिलखुवा में स्थित मंदिर के पुजारी हैं जो अपने परिजनों के साथ मकान का ताला लगाकर चंडीगढ़ में मनसा देवी मैया के दर्शन करने के लिए गए थे जिसका चोरों ने फायदा उठाया और मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने लाखों के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851