फिजियोथरैपी शिविर से 20 रोगी हुए लाभान्वित
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): श्री महावीर जैन धर्मार्थ औषधालय, जैन सन्त भवन, जैन लोक कोठी गेट हापुड पर रविवार को एक निशुल्क फिजियोथरैपी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे फिजियोथरैपीसट डाo शुभाक्षी शर्मा ने 20 रोगियो की जांच कर निशुल्क उपचार किया। अधिकांश रोगी कमर,घूटने, ऐड़ी दर्द, मासपेशियो मे दर्द, खिंचाव के आए। फिजियोथरैपीसट डाo शुभाक्षी शर्मा ने उन्हे एक्सर्साइज,मालिश नियमित करने, खान-पान में परहेज रखने तथा स्वस्थ रहने के टिप्स बताये। शिविर का आयोजन जैन समाज के सौजन्य से किया गया। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि जैन समाज इस तरह के शिविर आयोजित कराता रहता है जिससे गरीब वर्ग को निशुल्क चिकित्सा प्राप्त हो सके। महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन, सुरेश चन्द जैन, राजीव जैन, अर्चित जैन, प्रभा जैन आदि उपस्थित रहे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601