सफाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर में ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि गांव में तालाब की सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। मानकों के खिलाफ तालाब को खोदा गया है और गांव में बिछाई जा रही पाइपलाइन भी काफी खराब गुणवत्ता की है। ऐसे में अधिकारियों को मामले में संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तालाब की खुदाई और सफाई का काम चल रहा है। 15 दिन पहले शुरू हुई खुदाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। यहां थोड़े से हिस्से को खोदकर उसकी सफाई की जा रही है। लाखों रुपए को ठिकाने लगाया जा रहा है। वहीं इस्तेमाल किए जाने वाले पाइप भी खराब गुणवत्ता के हैं। मामले में अधिकारियों को संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point