हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान पी जी कालेज सिंभावली हापुड़ में बौद्धिक संपदा संरक्षण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं को बौद्धिक संपदा की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ शिव दत्त प्रधान वैज्ञानिक आई. सी. ए. आर. पूसा नई दिल्ली ने कृषि में बौद्धिक संपदा संरक्षण के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किया। अन्य वक्ता मो. नदीम युवा वैज्ञानिक (रिसर्च एसोसिएट ऑफिसर) ने भी बौद्धिक संपदा संरक्षण के बारे में छात्र एवं छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान दिया l कार्यक्रम के संयोजक डॉ कुंवर जीशान खान ने मंच का संचालन करते हुए छात्र एवं छात्राओं को बौद्धिक संपदा के बारे में प्रेरित किया। इस मौके पर पादप प्रजनन विभाग के प्रमुख डॉ एस पी एस सिरोही ने कार्यशाला का सारांश प्रस्तुत किया एवं मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया l इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर विजय गर्ग, कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ सुरभि मित्तल, डॉ ललित त्यागी एवं सह संयोजक ,डॉ अरविंद तोमर, डॉ संजीव मलिक आदि शिक्षक उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंतिम चरण में डॉ शिवांगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से आभार व्यक्त कियाl कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457