हापुड़ की शिक्षिका डॉ. रेणु देवी का राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में जनपद हापुड़ से डॉ. रेणु का चयन राज्य स्तर पर हुआ है।यह प्रतियोगिता दो चरणों में हुई थी।पहले चरण में डायट पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी को लखनऊ होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा गया।लखनऊ में इस प्रतियोगिता का दूसरा चरण 21 व 22 अक्टूबर 2024 को आयोजित हुआ।जहां पर चयनित प्रतिभागियों के द्वारा दिए गए एक लर्निंग आउटकम के आधार पर एक घण्टे में तैयार किए गए TLM की निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया गया।इस प्रतियोगिता में मानकों के आधार पर चयनित 75 जनपदों से आए गणित विषय में केवल 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया है।जिनमें हापुड़ से डॉ. रेणु देवी प्राथमिक विद्यालय नवादा हापुड शिक्षिका का चयन हुआ है।अब डा.रेणु को लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा।
जनपद हापुड़ से राज्य स्तरीय पुरस्कार जीतने पर जिला बेसिक अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी व अनेक शिक्षक साथियों ने डा रेणु को बधाई दी है।
लिथियम बैटरी पर ई-रिक्शा उपलब्ध, एक चार्जिंग पर दौड़ेगी 100 किमी: 7906867483