हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव को लेकर शुक्रवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है। चुनाव अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि तीन दिन तक मतदाता सूची पर आपत्ति मांगी गई थीं। सिर्फ एक आपत्ति नाम में संशोधन के लिए आई थी। जिसे ठीक करा दिया गया है। इस सूची का प्रकाशन शुक्रवार को हुआ है। इस बार चुनाव में 1730 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं, चुनाव को लेकर दोनों गुटों की ओर से अब कार्यकारिणी सदस्य के लिए भी उम्मीदवार मैदान में उतारे जा रहे हैं।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500