तकनीकी खराबी के कारण ब्रजघाट पुल पर 20 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट पुल पर आला हजरत ट्रेन तकनीकी खराबी आने की वजह से करीब 20 मिनट तक पुल पर खड़ी रही। लाइट न होने की वजह से रेलवे पुल पर अंधेरा छाया हुआ था। ऐसे में यात्रियों में भी डर का माहौल बना रहा।
स्टेशन मास्टर शिव मूर्ति सिंह के अनुसार करीब 5:30 बजे गुजरात के भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत ट्रेन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलते ट्रेन के लोको पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन को रोक लिया। स्टेशन पर अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और फाल्ट को दुरुस्त किया। इस दौरान ब्रजघाट स्टेशन से 20 मिनट के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान कोई अन्य ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851