श्री बालाजी धाम पहुंचे अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम में चल रही श्री राम कथा में बुधवार को श्री अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज पहुंचे जहां उन्होंने कथा व्यास श्री रोहित रिछारिया जी महाराज के लिए कहा कि रोहित जी महाराज का जीवन काफी सरल है और वह अन्यों के जीवन में भी सरलता भरते हैं। इस अवसर पर भक्त बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। इसके बाद अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज सिकंदराबाद के लिए रवाना हो गए।
श्री बालाजी धाम में 14 दिसंबर से शुरू हुई श्री राम कथा 22 दिसंबर तक चलेगी। बागेश्वर धाम के मुख्य निज अंग सेवक श्री रोहित रिछारिया जी महाराज द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है जहां प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज भी पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर श्री बालाजी धाम के संस्थापक अशोक आचार्य जी महाराज, पीठाधीश्वर यशवर्धनाचार्य जी महाराज ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।