बदमाश दो घरों से नकदी व जेवर ले उड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कड़कड़ाती सर्दी का लाभ बदमाशों ने उठाना शुरु कर दिया है। थाना पिलखुवा के गांव रघुनाथपुर में बदमाश दो घरों को खंगाल कर लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण तथा नकदी ले उड़े।
गृहणी राजवती ने बताया कि वह शनिवार को पिलखुवा बेटे के पास गई थी औऱ मंगलवार को वापिस लौटी। घर के हालात देखकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। बदमाश सेफ से जेवर, नकदी व मोबाइल ले गए है। बदमाश प्रवीण शर्मा के घर से भी नकदी, जेवर ले गए है। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़