35 करोड़ से 14 मोहल्लों में बिछाई जाएगी पेयजल लाइन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के 12 वार्डों के 14 मोहल्लों में 77 किलोमीटर पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा ओवरहेड टैंक और नलकूप भी बनाए जाएंगे। इस पूरे कार्य पर करीब 35 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शासन ने जल निगम नगरिया की अमृत योजना दो के तहत भेजी गई डीपीआर को तकनीकी रूप से भी सहमति प्रदान कर दी है।
विभाग के अधिकारी इसी महीने टेंडर भी निकालेंगे। जल निगम की इस योजना से करीब एक लाख लोगों को लाभ मिलेगा। नई पेयजल पाइपलाइन डालने के साथ ही कई जगह जर्जर हो चुकी पुरानी लाइन को भी बदला जाएगा। इससे लोगों की पेयजल को लेकर समस्या खत्म होगी।
इन वार्डों और मोहल्लों में कराया जाएगा काम :
शहर के 41 में से 12 वार्डों में काम कराया जाएगा, जिसमें वार्ड संख्या दो, छह, नौ, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 26, 39 व 40 में काम कराया जाएगा। इन वार्डों के मोहल्ला लज्जापुरी, आदर्श नगर कालोनी, गणेशपुरा, शिवगढ़ी, राजीव विहार, चमरी, रामगढ़ी, गांधी विहार, अली नगर, करीमपुरा, आवास विकास संजय विहार, मजीदपुरा, त्रिलोकपुरी, रफीकनगर न्यू आदि में यह कार्य होगा।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166