हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते पाले जा रहे हैं जो कि गली-मोहल्लों में खेलने वाले बच्चों को निशाना बना रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि अपनी नाक ऊंची करने के लिए क्षेत्र के लोग पिटबुल जैसे कुत्तों को प्रतिबंध के बावजूद भी पाल रहे हैं लेकिन वह इन कुत्तों को संभाल नहीं पा रहे। ताजा मामला हापुड़ की मीनाक्षी रोड पर स्थित नवज्योति कॉलोनी से सामने आया है जहां घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते का मालिक आया और किसी तरह उसने पिटबुल को अपनी गोद में उठाया और घर के अंदर ले गया लेकिन वहां से पिटबुल कुत्ता वापस बाहर आया और एक अन्य बच्चे पर हमला कर दिया। उठ रहे कई सवाल:
- पिटबुल मलिक ने प्रतिबंध के बावजूद भी खतरनाक नस्ल को पाला हुआ है
- मामला रविवार का है जब पिटबुल खुला घूम रहा था। ऐसे में पिटबुल मलिक की लापरवाही सामने आई है।
- जब मलिक पिटबुल को संभाल नहीं सकता तो वह पाल क्यों रहा था।
- बिना रजिस्ट्रेशन के ही कुत्ते को पाला जा रहा है।
- लापरवाह कुत्ते मलिक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
दो बच्चों पर किया हमला:
जानकारी के अनुसार नवज्योति कॉलोनी का रहने वाला 8 वर्षीय सारांश अग्रवाल पुत्र सुधांशु रविवार को अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। तभी पिटबुल कुत्ते ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले के दौरान पिटबुल कुत्ता बच्चे को नोचता हुआ ले गया। शोर सुनकर कुत्ते का मालिक बाहर आया और अपने कुत्ते को अंदर ले गया लेकिन कुत्ता फिर से बाहर आया और उसने अन्य बालक पर हमला कर दिया। कुत्ता अपने मालिक से छूट कर बाहर आया और घर के बाहर मौजूद आठ वर्षीय आन्या गर्ग पुत्री हिमांशु गर्ग पर चिपट गया। कुत्ते ने सारांश की जांघ पर इस तरह हमला किया कि उसकी हड्डी भी दिख रही है। जगह-जगह हमला कर बालकों को कुत्ते ने घायल कर दिया। ऐसे में पिटबुल के मालिक की लापरवाही सामने आई है जो प्रतिबंध के बावजूद भी खतरनाक नस्ल का कुत्ता पाल रहा था जिसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731