गोदाम में आग लगने से तीन लाख का नुकसान
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र की मसूरी मार्ग पर स्थित पॉलिथीन के गोदाम में अज्ञात कारणों से शनिवार की सुबह करीब 11:30 बजे आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम से उठने वाली लपटे व धुआं दूर से ही देखा जा सकता था। पहले तो मौके पर मौजूद लोगों ने अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब आग अनियंत्रित हो गई तो उसके बाद दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम पर मौजूद आकाश ने बताया कि इस दौरान करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार धौलाना की मसूरी मार्ग पर पॉलिथीन का गोदाम है जहां पिन्नी जलाने का काम होता है। अज्ञात कारणों से शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731