हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर में 29 नवंबर को घर में घुसकर आरोपियों द्वारा पति-पत्नी के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिहाना ने बताया कि 29 नवंबर की शाम गांव मुरादपुर का महजर अपने साथी नासिर, नौशाद, शहजाद और साद के साथ लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर पांचो ने पति-पत्नी के साथ मारपीट की। पति अनवर इस दौरान घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point