हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना कपूरपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने दो लोगों पर मारपीट करते हुए हाथ की हड्डी तोड़ने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज की है। ग्राम छज्जूपुर के शिवकुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को वह घर के बाहर बैठे थे। तभी गांव के नन्हे और पिंटू ने उनके साथ पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट में शिवकुमार का हाथ टूट गया। थाना प्रभारी अवनीश शर्मा ने बताया कि केस दर्ज किया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851