खुलेआम बेखौफ होकर शराब पी रहे 97 लोग पुलिस ने पकडे
हापुड सीमन/अमित(ehapurnews.com):जनपद हापुड में लोग बेखौफ होकर सार्वजनिक स्थानो पर शराब पी रहे है,पुलिस शराब पीने वाले के विरुद्ध अभियान भी चलाती है,परन्तु लोग सुधरने का नाम नही लेते।जनपद हापुड के थाना बाबूगढ,हापुड नगर,धौलाना,कपूरपुर तथा हाफिजपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात को ऐसे तत्वो के विरुद्ध अभियान चलाया,जो सार्वजनिक स्थान पर बेधड़क होकर शराब पी रहे थे।अभियान के तहत पुलिस ने 97 लोगों को खुलेआम शराब पीते हुए दबोच लिया।शराबियो के विरुद्ध पुलिस ने दफा 34 के तहत वैधानिक कार्रवाई की है।
बता दें कि हापुड का अतरपुरा चौपला,कोठी गेट,रेलवे पार्क के आस-पास का इलाका, नवी करीम,गढ रोड पर फ्लाई ओवर के नीचे आदि स्थानो पर लोग खुलेआम शराब पीते है।पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थान पर चाय पीने वालो के विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214