जिला पंचायत हापुड द्वारा निर्माणाधीन खडंजे में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत हापुड़ के वार्ड 10 के ग्राम कस्तला कासिमाबाद की मढैया में कृष्णा मास्टर, नितिन तोमर, सोनाथ सिंह के खेत से अमित चौधरी के खेत खंड़जा निर्माण कार्य चल रहा है।खडंजा निर्माण में लगा ठेकेदार घटिया ईट लगा कर खटा- खटा मिट्टी डाल रहा है ताकि ऐब पकड़ में न आए।सीमेंट,रोडी ,बदरपुर तो दिखाई नहीं दे रहा है।खडंजा निर्माण में बड़े घोटाले की बू आ रही है।ग्रामीण निर्माण सामग्री की लैब जांच कराने की मांग कर रहे है।उन्होने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नही मानी गयी तो वे मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराएंगे।