घर में घुसकर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोतवाली क्षेत्र के गांव आजमपुर दहपा में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। गांव आजमपुर दहपा के राहत ने बताया कि 17 अक्टूबर को गांव के अब्दुल, आदिल, आसिफ, इस्माईल व आजम खां ने मेरे और मेरे चाचा अकरम के खेत का मेढ़ जोतकर अपने खेत में मिलाने का प्रयास कर रहे थे। चाचा ने विरोध किया तो हत्या की धमकी देने लगे थे। आरोपित हथियार लेकर घर में घुसकर चाचा के साथ मारपीट की। कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर किया गया है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214