दो युवकों ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में लगाई आग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के खादर इलाके में सड़क किनारे खड़ी बाइक में दो युवक आग लगाकर भाग खड़े हुए। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गढ़ के खादर इलाके में स्थित गांव अब्दुल्लापुर से होकर मेरठ के किला मवाना को जाने वाले मार्ग पर पुल के नीचे बुधवार को दो युवक बाइक से पहुंचे जिन्होंने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी। कुछ देर बाद दो युवकों ने बाइक में आग लगा दी और खेतों में घुस गए। इसके बाद राहगीरों ने बाइक में आग लगी देख पुलिस को मामले से अवगत कराया और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और बाइक को कब्जे में ले लिया।
लिथियम बैटरी पर ई-रिक्शा उपलब्ध, एक चार्जिंग पर दौड़ेगी 100 किमी: 7906867483