राशन चावल के धंधेबाज ने काली कमाई प्रोपर्टी में खपाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में राशन के चावल का धंधा जोर पकड़ता जा रहा है और इस धंधे से रोजाना नए लोग जुड़ रहे है क्योंकि यह धंधा मुनाफे का सौदा है। अब एख नए धंधेबाज का नाम सामने आया है जो कुचेसर चौपला से चावल लाकर पक्का बाग के एक ठिकाने पर बेच रहा है।
सूत्रों के अनुसार हापुड़ के कुचेसर चौपला पर मूले नाम का धंधेबाज राशन के चावल के कारोबार में उतरा है और साथ ही धान का बड़ा स्टाकिस्ट है। मंडी शुल्क चोरी करके धान का स्टाक किया है। यह धंधेबाज कुचेसर चौपला पर राशन का चावल एकत्र करता है और जब ठिकाने पर एकत्र हो जाता है तो उसकी उतारी पक्काबाग हापुड़ चटाई के ठिकाने पर उतार जाता है। सूत्र बताते है कि कुचेसर रोड चौपला के धंधेबाज ने काली कमाई का निवेश प्रोपर्टी में किया है।