सीडीओ ने मनरेगा के कार्यों का किया औचक निरीक्षण
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने बुधवार को विकासखंड सिंभावली के ग्राम सरूरपुर एवं मुरादपुर में मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यों में गुणवत्ता हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जो भी कार्य कराई जा रहे हैं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी डॉक्टर हरित कुमार,एवं संबंधित क्षेत्र के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।