घर के बाहर टहल रही महिला पर बंदरों ने किया हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हापुड़ के न्यू शिवपुरी में बंदरों के झुंड ने एक महिला पर हमला कर दिया। ऐसे में महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बंदरों ने महिला के पैर में काट कर उसे जख्मी कर दिया। लोगों ने बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
हापुड़ के न्यू शिवपुरी निवासी विवेक की पत्नी शिल्पा बुधवार को घर के बाहर टहल रही थी। तभी अचानक बंदरों का झुंड आया और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बंदरों को भगाया और शिल्पा ने अपनी जान बचाई। शिल्पा के पैर में बंदरों ने काट लिया जिससे वह जख्मी हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
लिथियम बैटरी पर ई-रिक्शा उपलब्ध, एक चार्जिंग पर दौड़ेगी 100 किमी: 7906867483