गीता जंयती पर विश्व कल्याण की कामना की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गीता आश्रम बाबूगढञ के तत्वावधान में बुधवार को हापुड़ के श्री सनानत धर्म सभा परिसर में 18वां गीता जयंती महायज्ञ का आयोजन किया गया। यजमान दम्पतियों ने अलग-अलग यज्ञ कुंड में आहितयां डालकर विश्व कल्याण की कामना की। यज्ञ के समापन पर आयोजित भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रोहित गर्ग व सचिव अशोक छारियां ने आगुंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी (मोक्षदा एकादशी) के दिन ही कुरुक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को श्रीमद् भगवत गीता का उपदेश दिया था, इसलिए इस तिथि को गीता जंयती भी कहते है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181