श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव के लिए दोनों गुट तैयारी में जुटे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की बातें की जा रही है। दोनों गुटों के प्रत्याशियों की सूची सामने आई है। हालांकि नामांकन प्रक्रिया के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के लिए चुनाव 12 जनवरी को होगा जिसके लिए सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं।
मंगलवार को श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप के नेता नवनीत अग्रवाल ने उपाध्यक्ष पद पर लोकेश गुप्ता, मंत्री पद पर मोहित जैन अचार वाले, कोषाध्यक्ष पद पर संजीव विजय गुप्ता के नाम की घोषणा प्रत्याशी के रूप में की। वहीं इससे पहले श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप प्रधान पद के लिए संजय गुप्ता टायर वाले, उपप्रधान पद के लिए जयप्रकाश मन्नी सर्राफ, मंत्री पद के लिए राजीव गर्ग दतियाना वाले और लेखानिरीक्षक पद पर गौरव सर्राफ बिटट्ठल के नाम की घोषणा कर चुका है। दोनों गुटों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601