पिता पर तीन साल के पुत्र को शराब पिलाने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने तीन साल के बेटे को जबरन शराब पिलाई। पति शराब पीने का आदी है जो लगातार मारपीट करता है। उसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मामला हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। शराब पीकर पति घर में घुसा और पत्नी के साथ मार पिटाई कर तीन साल के बेटे को जबरन शराब पिलाई और उसे छीन लिया। इस दौरान पति-पत्नी में झगड़ा भी हो गया। इसके बाद महिला थाने पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।