हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर के पास दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में रेनबो स्कूल की एक मिनी बस सोमवार को सड़क हादसे का शिकार हो गई। एक वाहन को बचाने के कारण मिनी बस खेतों में उतर गई और उतरती चली गई। हालांकि चालक ने सूझबूझ से हालातों को संभाला और मामले की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। गनीमत रही कि किसी छात्र को चोट नहीं आई।
बस जैसे ही गांव चांदनेर के पास पहुंची तो सामने से एक वाहन आ रहा था जिसको बचाने के चलते मिनी बस कच्चे में उतर गई। जमीन गीली होने से बस का पहिया जमीन में धंस गया और बस खेतों में उतरती चली गई।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457