शादी में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाने के पास एक गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर परिवार में मातम छा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला शनिवार का है जब गौतम बुद्ध नगर के साकीपुर निवासी उमेश पुत्र नंदकिशोर अपनी पैशन बाइक पर सवार होकर नोएडा से बाबूगढ़ स्थित मंडप में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही बाइक देहात थाने के पास पहुंची तो एक गाड़ी की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में भी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457