ग्राम करनपुर जट्ट में दो सड़कों के निर्माण पर 20 लाख
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लाक के गांव करनपुर जट्ट में दो सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। जिन पर करीब 20 लाख रुपए खर्च होंगा। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हापुड़ के अधिशासी अभियंता आलोक श्री वास्तव के अनुसार गांव करनपुर जट्ट में जय किशन बाबा के मकान से पंचायत भवन की ओर तथा धनपाल के मकान से देवदत्त शर्मा के मकान की ओर सीसीरोड का निर्माण कार्य होगा जिसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457