जगद्गुरु शंकराचार्य ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के छपकोली मंदिर पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी ने अपने गुरु का आशीर्वाद लिया और गाय की सेवा की। मध्य प्रदेश के मंदसौर के ज्योर्तिमठ अवान्तर भानपुरा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य जब छपकौली पहुंचे तो भक्तों ने उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाए। प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें, कपड़ों का थैला अपने साथ रखें।
मंगलवार को स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ छपकौली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम अपने गुरु का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात उन्होंने गाय को गुड़, फल आदि खिलाकर सेवा की। साथ ही लोगों को पर्यावरण साफ रखना का संदेश दिया।