14 मुख्य मार्गों की 3.14 करोड़ से होगी मरम्मत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में लोक निर्माण विभाग द्वारा 14 मुख्य मार्गों की विशेष मरम्मत कराई जाएगी। इस कार्य पर लगभग 3.15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके बनने से हापुड़, सिंभावली, धौलाना, बाबूगढ़ के लोगों को राहत मिलेगी। सैकड़ों की संख्या में लोग इन सड़कों का इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल क्षतिग्रस्त सड़क होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 22.50 लाख से नली इंटर कॉलेज से लोधा राजपूत का मंडी मार्ग, 18.30 लाख से करीमपुर से बिहुनी मार्ग, 20.70 लाख से मानक चौक से हसुपुरा मार्ग, 22.70 लाख से मुजाफरा बागड़पुर में मेन रोड, 22.10 लाख से गोहरा आलमगीरपुर से आगापुर, 14.50 लाख से इकलैडी भावा मार्ग से बीघेपुर मार्ग, 13.40 लाख से सपनावत से पारपा नहर पटरी से पारपा रेगुलेटर वाया इकलैडी पारपा मध्य गंगा नहर पटरी मार्ग, 16.45 लाख से बड़ौदा सिहानी से सालेपुर मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065