सलमान हत्याकांड: खुलासे में जुटी चार टीमें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड पर गांव नंगोला के पास हुई सलमान की हत्या के मामले में आरोपी की तलाश के लिए टीमों का गठन हुआ है। चार टीमें बनाई गई है जिन्होंने दिल्ली और हापुड़ में दबिश दी लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि रविवार की सुबह मोदीनगर रोड पर गांव नंगोला के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था जिसकी पहचान सलमान निवासी गली नंबर 2 अलीनगर हापुड़ के रूप में हुई थी। मृतक हापुड़ के आसपास के क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक पैठ में बर्तन बेचता था जो कि शनिवार की रात को पैठ से वापस अपने घर लौट रहा था कि उसकी हत्या कर दी। मृतक की मां ने सलमान के साथी देवराज पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल देवराज भी फरार है। मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई है जिन्होंने गाजियाबाद, बुलंदशहर, दिल्ली आसपास के संभावित स्थानों पर दबिश दी।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601