हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर कनिया कट के पास शनिवार को एक खड़े ट्रक में पीछे से आई बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला शनिवार का है जब हापुड़ से मुरादाबाद जाने वाले रास्ते पर सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ था। पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान तीनों यहां वहां गिर गए। इसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।