दो दिवसीय प्रकृति परीक्षण कार्यशाला संपन्न











हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): देश का प्रकृति परीक्षण अभियान” का शुभारंभ 26 नवंबर 2024 को जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में संस्थान की निर्देशक सोनाली शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अभियान का आगामी सत्र में जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल द्वारा 27 और 28 नवंबर 2024 को आयोजित दो दिवसीय प्रकृति परीक्षण कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न कराई गयी। इस कार्यशाला का उद्देश्य आयुर्वेद के प्रमुख सिद्धांतों, विशेष रूप से प्रकृति परीक्षण, पर जागरूकता और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। इस दो दिवसीय प्रकृति परीक्षण कार्यशाला का आयोजन सीसीआरएएस (CCRAS)के साथ मिलकर किया गया है। सीसीआरएएस (CCRAS) के रिसर्च विशेषज्ञ डॉ. साक्षी शर्मा और डॉ. किशोर पटेल इस आयोजन के मुख्य वक्ता रहे।
कार्यशाला के पहले दिन विशेषज्ञ वक्ताओं ने प्रकृति परीक्षण के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिए। प्रतिभागियों को आयुर्वेद में प्रकृति परीक्षण की अवधारणा, इसकी वैज्ञानिक पद्धति, और रोगों की रोकथाम में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।
सत्र के दौरान व्यावहारिक प्रदर्शन भी किए गए, जिनमें छात्रों और चिकित्सकों को प्रकृति परीक्षण के लिए आवश्यक तकनीकों और उपकरणों का उपयोग सिखाया गया।
दूसरे दिन प्रतिभागियों ने प्रकृति परीक्षण से संबंधित केस स्टडीज पर चर्चा की और विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया। कार्यशाला में भाग लेने वाले डॉक्टरों और छात्रों को एक अनूठा अनुभव प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने प्रकृति के विश्लेषण और उपचार योजना में इसके अनुप्रयोग को गहराई से समझा।

कार्यशाला का समापन एक सार्थक चर्चा और प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ। कार्यशाला के अंत में समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. भावना सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण, विशेषज्ञ डॉ. राखी मेहरा और डॉ आकांशा शर्मा ने अपने विचार साझा किए।
डॉ. भावना सिंह ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए प्रकृति परीक्षण के महत्व को आयुर्वेद और दैनिक जीवन में लागू करने पर बल दिया।
डॉ. प्रवीण ने कार्यशाला के उद्देश्य और इसके संभावित प्रभाव पर प्रकाश डाला।
इसके बाद, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अभियान का समन्वय डॉ. अंकुर तंवर द्वारा किया गया ।
अंत में डॉ. अंकुर तंवर ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
यह आयोजन आयुर्वेद के क्षेत्र में एक नई पहल और भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।।

JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR







  • Related Posts

    हापुड़ के दौमी पुल के पास अवैध कालोनी में गहरे मिट्टी भराव से राजस्व की भारी हानि

    🔊 Listen to this हापुड़ के दौमी पुल के पास अवैध कालोनी में गहरे मिट्टी भराव से राजस्व की भारी हानि हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर…

    Read more

    रालोद नेता जयंत चौधरी ने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया

    🔊 Listen to this रालोद नेता जयंत चौधरी ने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): केंद्रीय राज्यमंत्री व राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो जयंत…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    हापुड़ के दौमी पुल के पास अवैध कालोनी में गहरे मिट्टी भराव से राजस्व की भारी हानि

    हापुड़ के दौमी पुल के पास अवैध कालोनी में गहरे मिट्टी भराव से राजस्व की भारी हानि

    रालोद नेता जयंत चौधरी ने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया

    रालोद नेता जयंत चौधरी ने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया

    अयादनगर मार्ग का पुल जनवरी में होगा शुरू

    अयादनगर मार्ग का पुल जनवरी में होगा शुरू

    सिंभावली ब्लॉक में तैनात वीडीओ की हृदयगति रुकने से मौत

    सिंभावली ब्लॉक में तैनात वीडीओ की हृदयगति रुकने से मौत

    भैंसा-बुग्गी व बस की भिड़ंत में एक गंभीर

    भैंसा-बुग्गी व बस की भिड़ंत में एक गंभीर

    दो दिन से अपनी मां का इंतजार कर रही बच्ची की मां की तलाश शुरू

    दो दिन से अपनी मां का इंतजार कर रही बच्ची की मां की तलाश शुरू
    error: Content is protected !!