कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई जुमे की नमाज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया। अधिकारियों ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी के साथ ड्रोन की मदद से पुलिस ने विभिन्न इलाकों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखी और सभी से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। थाना प्रभारी ने अपने-अपने इलाके में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा।
संभल में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आया। शुक्रवार को पुलिस बल ने जगह-जगह पैदल मार्च किया। संवेदनशील, अति संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने पैनी निगाह रखी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई।
क्षेत्राधिकारी व थानाप्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील व मस्जिदों पर उपस्थित रहकर एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी व सतर्क दृष्टि रखी गई।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166