खाद्य सुरक्षा शिविर में लाइसेंस हेतु कराए पंजीकरण
हापुड सीमन (ehapurnews.com):उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हापुड के तत्वावधान में शुक्रवार को चैंबर ऑफ़ कॉमर्स हापुड़ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ द्वारा जागरूकता एवं पंजीकरण लाइसेंस हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में छोटे दुकानदार, स्ट्रीट वेंडर्स ठेले वाले आदि लोगों ने खाद्य के लाइसेंस बनवाने हेतु पंजीकरण कराया और लाइसेंस बनाए गए।इस अवसर पर बिजेंद्र पंसारी,अमन गुप्ता, राकेश सिंघल,सुमित कंसल,प्रमोद दीवान एवं हिमांशु गोयल, सौरभ गोयल आदि उपस्थित थे।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483