हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। 15 दिन पहले आरओ प्लांट में हुई चोरी के बाद एक बार फिर से चोरों ने प्लांट को अपना निशाना बनाया जहां से बीती देर रात चोरों ने ई-रिक्शा के चार बैटरे, 1500 रुपए की नकदी समेत अन्य सामान चुरा लिया। इस दौरान करीब 50 हजार का नुकसान हो गया। पीड़ित ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। मामले की जांच जारी है।
गाजियाबाद निवासी राजबहादुर ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की परतापुर रोड पर उनका आरओ के पानी का प्लांट है। वह अक्सर रात करीब 9:00 बजे के आसपास गाजियाबाद चले जाते हैं और सुबह 5:00 बजे प्लांट आते हैं। मंगलवार की रात करीब 9:00 के आसपास वह प्लांट के दरवाजे का ताला लगाकर घर चले गए। जब बुधवार की सुबह पहुंचे तो देखा कि आरओ प्लांट का गेट का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने गल्ले में रखी 1500 रुपए की नकदी और ई-रिक्शा के चारों बेटरों को चोरी कर लिया।
राजबहादुर ने बताया कि इस दौरान उनके करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हो गया। 15 दिन पहले भी चोरों ने सामान चोरी कर करीब 50 हजार का नुकसान पहुंचाया था। पीड़ित का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करें।
पंजाबी तड़के के साथ चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166