हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका परिषद से आवंटित दुकानों को किराए पर उठाने और लंबे समय से किराया जमा नहीं होने वाली दुकानों को अब निरस्त किया जाएगा। इसके लिए पालिका ने दुकानों को चयनित कर निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पिलखुवा नगर पालिका ने अब उन दुकानों को निरस्त करने का फैसला लिया है जिन्होंने लंबे समय से किराया जमा नहीं किया है। जिन दुकानों को किराए पर उठाया हुआ है उन्हें भी निरस्त किया जाएगा। इसके लिए कर्मियों ने दुकानों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है। पालिका जल्द ऐसी दुकानों को निरस्त कर दोबारा आवंटन करेगी।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़