हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बढ़ते प्रदूषण की वजह से मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी थम गया है। ग्रेप-4 के नियम लागू होने की वजह से जिले में सभी प्रकार के खनन व निर्माण कार्य रुक गए हैं। खनन रुक जाने से गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए अब मिट्टी उपलब्ध नहीं होगी जिसकी वजह से उसके निर्माण की रफ्तार थम गई है। प्रदूषण का स्तर जानलेवा बना हुआ है। जिले की हवा रेड जोन में है। जहरीली हवा की वजह से जिले में ग्रेप का चौथा चरण लागू हो चुका है। ऐसे में सभी निर्माण और खनन आदि कार्य पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य रुक गया है।
चरक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में निशुल्क नेत्र जांच शिविर 21 नवंबर को: 7409104104