हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज में मंगलवार को एक पांच फीट लंबा सांप निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी मिलने पर फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला मंगलवार का है जब एसएसवी डिग्री कॉलेज में एक पांच फीट लंबा रेड स्नेक निकल आया। सांप को देखकर सभी के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा। वनकर्मी नितेश और भारत ने सांप को पकड़ कर उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181